कोरोना: 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने RSS की सेवा भारती को दान दिए 5 लाख रूपये

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा आह्वान किये गये राहत कोष (PMCares@sbi) में लोग हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम जनता भी इसमें सहयोग कर रही है। इस बीच जम्मू में एक महिला ने हज पर जाने के लिये 5 लाख रुपये रखे थे, उन्हें कोरोना की रोकथाम के लिए दान कर दिया। 87 वर्षीय महिला खालिदा बेगम जो एक फौजी परिवार से है उन्हें इस साल हज पर जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनकी हज यात्रा रद्द कर दी गई। ऐसे में उन्होंने हज के लिए इकट्ठा की गई 5 लाख रुपये की राशि को दान कर दी है। बता दें खालिदा पूर्व आईपीएस अधिकारी और फिलहाल जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर जीसी मुर्मू के सलाहकार फारुख खान की मां हैं। खालिदा ने यह 5 लाख रुपये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े अखिल भारतीय सेवा भारती की जम्मू इकाई को दान दिए हैं।

खालिदा चाहती हैं कि उनकी ओर से दान की गई राशि राज्य के लोगों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाय ताकि कोरोना के संकट से निजात मिल सके। BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मीडिया विंग इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के प्रमुख अरुण आनंद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में सेवा भारती के द्वारा किये जा रहे है कल्याण के काम को देखकर खालिदा काफी प्रभावित हुईं और उन्होंने पांच लाख रुपए दान करने का फैसला किया।