बाड़मेर : लगातार कम होती जा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 2 ने गंवाई अपनी जान

बाड़मेर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही हैं। नए संक्रमित मरीजों से तीन गुना ज्यादा मरीज रिकवर हो रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी लगातार कम होता जा रहा है। जिले में बुधवार को प्राप्त 1781 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 85 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं तो 1695 नेगेटिव आए। बुधवार को 85 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इससे तीन गुना ज्यादा मरीज 312 रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस घटकर 763 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 2 मरीज की मृत्यु हुई हैं। 209 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। 312 मरीज रिकवर हुए है। नए मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15327 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

बाड़मेर जिले के राजकीय जिला अस्पताल में 362 मरीज, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 26 मरीज, निजी अस्पतालों में 3 मरीज भर्ती हैं तो कोविड केयर सेंटर एमबीसी कॉलेज बाड़मेर में 66, बायतु में 26, सिवाना में 9, सिणधरी में 14, धोरीमन्ना में 7 मरीज, गुडामालानी में 6 मरीज, कवास में 1 मरीज, गिडा में 9 मरीज, चौहटन में 4 मरीज, पाटौदी में 4 मरीज, सेडवा में 5 मरीज, कल्याणपुर में 1 मरीज, रामसर में 5 मरीज, रानीगांव में 1 मरीज, समदडी में 1 मरीज, देताणी में 1 मरीज, सांभरा में 3 मरीज भर्ती हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 220 संदिग्ध कोरोना बाड़मेर मरीज राजकीय अस्पताल एवं 15 संदिग्ध कोरोना मरीज बालोतरा राजकीय अस्पताल में भर्ती हैं।

राजस्थान की संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा, मिले 3,886 नए पॉजिटिव, 107 की गई जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया जिसमें 13 मई से लगातार केसों में कमी आ रही है। बीते दिन बुधवार को राज्य में 3,886 नए संक्रमित केस मिले जबकि 107 लोगों की जान गई है। मंगलवार की तुलना में संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, लगातार रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में कमी हुई है। बुधवार को 13,192 मरीज ठीक हुए जिससे प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 78,126 रह गया. खास बात ये रही कि आज 33 में से 8 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे रही, जबकि 20 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से भी कम है।