राजस्थान में आज फिर बढ़े कोरोना मामले, 8428 नए मरीज जबकि 22 की मौत; 21 जिलों में 10 फीसदी से ऊपर संक्रमण दर

राजस्थान में बीते दिन कोरोना के आंकड़ों ने राहत दी थी जिसने आज फिर चिंता बढ़ा दी हैं क्योंकि आज संक्रमण दर में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। राज्य में आज 58880 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 8428 पॉजिटिव निकले। 1 फरवरी को राज्य में पॉजीटिविटी रेट 11 फीसदी थी, जो आज बढ़कर 14 फीसदी पर पहुंच गई। एक दिन पहले 1 फरवरी को राज्य में 6212 केस मिले थे। हालांकि राहत की बात यह रही कि 12839 मरीज ठीक भी हो गए। अब प्रदेश में 58,603 एक्टिव केस हैं।

वहीं 22 मरीजों की मौत हो गई। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो बुधवार को जयपुर में 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। भरतपुर में 3, गंगानगर, झुंझुनूं, राजसमंद में 2-2 और उदयपुर, सीकर, कोटा, जोधपुर, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर और अलवर में 1-1 मरीज की मौत हो गई। बुधवार को सबसे ज्यादा 1944 मरीज जयपुर में मिले। जोधपुर में 599, गंगानगर में 509, उदयपुर में 433, अलवर में 390, अजमेर में 380, डूंगरपुर में 375 और राजसमंद में 328 मरीज मिले हैं।

बुधवार को सबसे ज्यादा 40 फीसदी संक्रमण दर श्रीगंगानगर में रही। 1267 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 509 पॉजिटिव मिले। राजसमंद में 34 फीसदी पॉजीटिविटी रेट रही। राज्य में 33 में से 21 ऐसे जिले है जहां संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर रही। वहीं, नागौर, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बारां, बाड़मेर, करौली, दौसा और जालौर में संक्रमण दर 10 फीसदी से कम रही। सबसे कम संक्रमण दर जालौर जिले में 1 फीसदी रही।