अजमेर : रेफरल कोड के नाम पर डाउनलोड करवाई एनीडेस्क, 5 रुपए के नाम पर निकाले 83 हजार रुपए

वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें शातिर कई तरीके अपनाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला अजमेर में जहां रेफरल कोड के नाम पर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाई गई और खाते से 83 हजार रुपए निकाल लिए गए। इसके तुरन्त बाद बैंक शाखा SBI (शास्त्री नगर) अजमेर को सूचित कर दिया और खाता व ATM कार्ड बंद कर दिया। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, आम नाडी प्रतापनगर अजमेर निवासी सुलभ अग्रवाल पुत्र रवि कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि 20 दिसम्बर को करीब सवा तीन बजे वह अपने घर पर था और UPSTOX (शेयर मार्केट) को रेफरल कोड के लिए मोबाइल पर फोन किया तो उन्होंने कहा कि आपके खाते से 5 रुपए कटेंगे, इसके लिए आप एनीडेस्क डॉउन लोड करें। इस दौरान फोनपे पर एटीएम कार्ड भी स्केन कराया। इसके बाद खाते से पहले 49202 और बाद में 26199, 2999, 2999,1999 की राशि निकाल ली गई। कुल 83378 रुपए निकाले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।