राजस्थान : कोरोना संक्रमण दर में आई भारी गिरावट, 8125 नए मरीज जबकि 14884 रिकवर, 21 की मौत

राजस्थान में बीते दिन गुरुवार को कोरोना संक्रमण दर 46 फीसदी थी जिसमें आज भारी गिरावट देखने को मिली और यह 12 फीसदी दर्ज हुई। राज्य में कुल 67705 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमें से 8125 पॉजिटिव मिले। वहीँ रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 14884 रहा जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 80844 पर पहुंच गई। सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 2300 मिले हैं। जयपुर के अलावा जोधपुर में 707, उदयपुर 657, कोटा 458, अलवर 408 और भरतपुर में 478 नए केस मिले हैं।

संक्रमण जरूर कम हुआ लेकिन मौत का आंकड़ा घटने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। प्रदेश में आज 21 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। राजधानी जयपुर में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं जयपुर के अलावा जोधपुर में भी आज 5 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, झालावाड़ में 2-2 और उदयपुर, नागौर, करौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में आज सिरोही, जालोर और करौली ऐसे जिले रहे, जहां 10 से भी कम मरीज मिले हैं। इस कारण आज इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 1.5 फीसदी से भी कम रही। करौली में आज 1033 सैंपल में से केवल एक ही पॉजिटिव निकला। वहीं जालोर में 977 सैंपल में से 6 और सिरोही में 753 सैंपल में से 8 सैंपल पॉजिटिव निकले। जिलेवार स्थिति देखें तो आज 33 में से 9 ऐसे जिले रहे, जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से नीचे दर्ज हुई। इसमें करौली, सिरोही, जालोर के अलावा दौसा, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, डूंगरपुर और गंगानगर जिला शामिल है।