अजमेर : कोरोना के आंकड़े दर्शा रहे भयावहता, 810 नए पॉजिटिव, 3 ने तोड़ा दम

अजमेर जिले में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही हैं. काेविड संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हाेने के साथ ही मौताें की संख्या का ग्राफ भी पहले के मुकाबले दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटे में ही काेराेना के आंकड़े एक हजार की संख्या काे पार कर रहे हैं। बुधवार काे 810 नए काेराेना संक्रमित मिले जाे पहली और अब दूसरी लहर में अब तक मिले मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा हैं। चिकित्सा विभाग ने बुधवार काे जिले में तीन काेराेना संक्रमितों की माैत बताई है। हांलाकि सूत्रों ने नौ मौतें बताई हैं।

बुधवार काे जिले में काेराेना संक्रमितों का ग्राफ 20.35% प्रतिशत रहा, यानी हर साै मरीजों में 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अप्रैल माह के आंकड़ों काे देखें ताे महज 28 दिनों में 8,945 काेराेना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। यह पहली लहर से बीस गुणा अधिक है। बुधवार काे जिले में 9 काेराेना पॉजिटिव मरीजों की माैत हुई। यह आंकड़ा बढ़कर अब 574 हाे गया है। अप्रैल माह में अब तक 70 पॉजिटिव की माैत हाे चुकी है।

राजस्थान में कोरोना : मिले कोरोना के 16,613 नए रिकॉर्ड मामले, 120 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो राजस्थान में 16,613 नये केस मिले, जबकि 120 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ बढ़ने लगा है। आज 8303 संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी रेट में 7 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। एक्सपर्ट की मानें तो मौजूदा समय में 80 हजार के लगभग टेस्टिंग हो रही है और अगर टेस्ट ज्यादा हुए तो केसों की संख्या में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं सरकार ने सांस में तकलीफ वाले लोगों से प्रोनिंग करने के लिए कहा है, ताकि ऑक्सीजन लेवल को गिरने से रोका जा सके।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.80 लाख नए मरीज मिले, 3646 की मौत

देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं।