सीकर : बुधवार को आए 810 नए कोरोना संक्रमित, 5468 पर पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

सीकर में बुधवार को 810 नए पॉजिटिव आए हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर पर नजदीकी जिले नागौर और झुंझुनूं से अधिक आ रहे हैं। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि आज जो पॉजीटिव आए उनमें 280 संक्रमित के क्लॉज कांटेक्ट में आने से और 321 लक्षण वाले है। रैण्डम सैम्पलिंग में 147, यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में 31 और 14 माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्य व जिले से आए है। वहीं 14 हैल्थ वर्कर और एक गर्भवती महिला और एक व्यक्ति आपरेशन से पहले जांच करवाने पर संक्रमित पाया गया है। वहीं एक पुलिस अभिरक्षा में आरोपी संक्रमित आया है। बुधवार को सीकर शहर में 93, फतेहपुर क्षेत्र में 66, खण्डेला ब्लॉक में 117, कूदन क्षेत्र में 143, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 87, नीमकाथाना ब्लॉक में 13, पिपराली क्षेत्र में 20, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 124 और दांता क्षेत्र में 147 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

CMHO ने बताया कि जिले में एक मार्च से अब तक 54 हजार 763 सैम्पल लिए गए। इनमें से 6 हजार 762 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 45 हजार 52 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है और 2 हजार 949 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। बुधवार को 810 नए कोरोना संक्रमित आए है। 501 संक्रमित स्वस्थ भी हुए है। फिलहाल एक्टिव केस 5 हजार 468 है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 15 हजार 833 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 16 हजार 233 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 10 हजार 617 स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को जिलेभर में 1878 सैम्पल लिए गए है।

राजस्थान में कोरोना : मिले कोरोना के 16,613 नए रिकॉर्ड मामले, 120 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो राजस्थान में 16,613 नये केस मिले, जबकि 120 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ बढ़ने लगा है। आज 8303 संक्रमित व्यक्ति ठीक हुए हैं। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी रेट में 7 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। एक्सपर्ट की मानें तो मौजूदा समय में 80 हजार के लगभग टेस्टिंग हो रही है और अगर टेस्ट ज्यादा हुए तो केसों की संख्या में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं सरकार ने सांस में तकलीफ वाले लोगों से प्रोनिंग करने के लिए कहा है, ताकि ऑक्सीजन लेवल को गिरने से रोका जा सके।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 3.80 लाख नए मरीज मिले, 3646 की मौत

देश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज मिले, जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 2.70 लाख मरीज रिकवर हुए हैं।