राजस्थान में कम होने के बजाय बढ़े कोरोना सक्रिय केस, मिले 8073 नए रोगी जबकि 22 की मौत

राजस्थान में कोरोना का लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं जहां कम होने के बजाय कोरोना सक्रिय केस के बार फिर बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8073 नए केस मिले हैं। राज्य में गुरुवार को 7141 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस 58 हजार से बढ़कर 59 हजार के पार हो गए हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 53757 लोगों के सैंपल की जांच की गई। हर 7वां सैंपल पॉजिटिव निकला। पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी पहुंच गई। राज्य में करीब एक सप्ताह बाद एक्टिव केस की संख्या में इजाफा हुआ है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 59513 पर पहुंच गई है। राज्य में सबसे ज्यादा 1862 मरीज जयपुर में मिले हैं और 6 की मौत हो गई।

राजस्थान में आज 22 मरीजों की मौत हो गई। वहीं जोधपुर में 3, उदयपुर-कोटा में 2-2 और डूंगरपुर, अजमेर, गंगानगर, भरतपुर, झुंझुनूं, चूरू, बूंदी, करौली, दौसा में 1-1 मरीज की मौत हो गई। पिछले 8 दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 171 मरीजों ने इस संक्रमण से दम तोड़ दिया है।

जिलेवार केस की स्थिति देखें तो आज के आंकड़ों में जोधपुर में 765, उदयपुर में 465, अलवर में 417, डूंगरपुर में 360, अजमेर में 344 और पाली में 332 केस मिले हैं। वहीँ, 8 जिलों में 100 से कम केस आए। सबसे कम 9 मरीज जालोर में मिले। जैसलमेर में 34, दौसा में 39, करौली में 40, धौलपुर में 46, बाड़मेर में 53, बूंदी में 74 और टोंक में 81 केस मिले। वहीं 18 ऐसे जिले हैं जहां 100 से 300 के बीच केस मिले हैं।