बीकानेर : कल के मुकाबले आज के आंकड़ों में मिली राहत, मिले 802 पॉजिटिव, हर तीसरा सैंपल संक्रमित

कोरोना का बढ़ता प्रभाव सभी की चिंता बढ़ा रहा हैं जिसमें घर में रहकर इस संक्रमण को बढ़ने से रोकने और खुद को सुरक्षित रखने की कवायद हैं। बीकानेर में लगातार आंकड़ों में इजाफा हो रहा हैं लेकिन आज मिले आंकड़ों में थोड़ी राहत मिली हैं। आज 802 पॉजिटिव आए हैं जो कि कल आए 846 मामलों से कम हैं। जिले में मंगलवार को लिए गए 2578 RT-PCR सेम्पल में यह पॉजिटिव मिले हैं अर्थात हर तीसरा सैंपल संक्रमित मिल रहा हैं।

अभी और बिगड़ सकते हैं हालात

चिकित्सकों की मानें तो बीकानेर में हालात अभी और बिगड़ सकते हैं। हर रोज आठ सौ से हजार के बीच रोगी आने की स्थिति में इनमें सौ रोगी गंभीर होकर अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर में ऑक्सीजन की कमी अभी भी बनी हुई है। बुधवार को एक टैंकर आ गया है लेकिन इस टैंकर के बाद भी ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड के बीच कमी स्पष्ट दिख रही है। बीकानेर में अब एक हजार से अधिक सिलेंडर की जरूरत रोज पड़ेगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक बार फिर जनता से आग्रह किया है कि वो बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलें। जो काम घर बैठे हो सकता है, उसके लिए बाहर नहीं जावें। जिन कार्यों को टाला जा सकता है, उन्हें टाल दें। प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है कि हर रोगी का इलाज बेहतर हो।

राजस्थान में कोरोना ने मचाया कोहराम, 62 की हुई मौत, मिले 14,622 नये संक्रमित

कोरोना का कोहराम राजस्थान में थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और आए दिन यह नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते 24 घंटे के अंदर 14,622 नये संक्रमित आने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई हैं एवं प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ चुका हैं। राजस्थान में इन आंकड़ों को देखते हुए कुछ रियायतों के साथ कर्फ्यू जारी हैं, लेकिन इसमें अब फिर से सख्ती देखने को मिल रही हैं। इस बीमारी से आज 62 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सरकार के लिए सबसे बड़ी समस्या बढ़ता एक्टिव केसों का ग्राफ है। आज एक्टिव केसों की संख्या 96,366 पर पहुंच गई। यह एक सप्ताह में 95 फीसदी यानी लगभग दो गुने हो गई। एक सप्ताह के अंदर 47 हजार 90 एक्टिव केस बढ़े है। वहीं इसकी तुलना में रिकवरी बहुत कम है, केवल 18078 मरीज ही एक सप्ताह में ठीक हुए है।