भीलवाड़ा : दाह संस्कार में पहुंचे 80 लाेग, श्मशान में पुलिस के पहुंचते ही भागे खेतों में, 15 वाहन जब्त

भीलवाड़ा जिले के सांगरिया गांव में सख्त लॉकडाउन गाइडलाइन की अवहेलना का मामला सामने आया जहां एक 80 साल के बुजुर्ग के दाह-संस्कार में करीब 80 लोग शामिल हुए। जबकि काेराेनाकाल में अनुमति केवल 20 लाेगाें की है। इस पर कारवाई करने के लिए पुलिस टीम जैसे ही श्मशान पहुंची लोग खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने वहां से 15 दुपहिया वाहन जब्त कर लिए गए। थानाधिकारी भागीरथसिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सांगरिया में रैगर समाज के बुजुर्ग की मौत हाे गई। उसके दाह में करीब 80 लोग पहुंच गए। सूचना पर नायब तहसीलदार भगवतीप्रसाद शर्मा की अगुवाई में पुलिस जाब्ता शमशान घाट पंहुच गया ताे लोग खेतों में भाग गए। जब्त बाइक काे 2 पिकअप से थाने लाया गया। गाइडलाइन ताेड़ने वाले लाेगाें पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस व प्रशासन ने साेमवार काे अलसुबह से ही सख्त लॉकडाउन की पालना के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा व उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने कस्बे की पांच चेक पोस्टों का निरीक्षण कर जवानों व पुलिस मित्रों को लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका ने पुलिस चाैकी के बाहर, त्रिमूर्ति चाैराहा व कलिंजरी गेट पर अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ वाहन सीज करने व चालान बनाने की कार्रवाई की। एएसपी नेहरा ने बताया कि लाेकडाडन का उल्लंघन करने वालों को कड़ी कार्रवाई कर क्वारंटीन किया जाएगा।