टोंक : 311.09 मीटर तक पहुंच गया बीसलपुर में पानी का जलस्तर, मिल सकती है पेयजल कटौती से मुक्ति

प्रदेश में मॉनसून जारी है जिसे बीतने में महज 9 दिन ही शेष बचे हैं। बीते कुछ दिनों से बरसात के मौसम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि बीसलपुर में पानी का जलस्तर में इजाफा होगा।गुजरे 24 घंटे में 8 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। सोमवार शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 311.01 मीटर था, जो मंगलवार रात 8 बजे तक 311.09 मीटर तक पहुंच गया। इस वर्ष बीसलपुर बांध में पानी नहीं होने के कारण अजमेर शहर में 48 के बजाए 72 घंटे में सप्लाई दी जा रही है। बीसलपुर का जलस्तर 312 मीटर या इससे अधिक होने पर पेयजल कटौती से मुक्ति मिल सकती है।

चित्तौड़ जिले के गंभीरी बांध के 4 छोटे गेट जो सोमवार शाम को खोले गए थे, वे मंगलवार को बंद कर दिए गए। इन गेटों को डेढ़-डेढ़ फीट तक वापस खोल दिया गया है। मोरवन बांध से लगातार पानी की आवक होने से सिचांई विभाग को यह गेट खोलने पड़े। इससे अब पानी की आवक में बढ़ोत्तरी हो सकती है। हालांकि, कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद भी बांध में पानी की आवक का फ्लो बना है।