7th Pay Commission : 1 जुलाई से बहाल होगी 52 लाख कर्मचारियों की बढ़ी हुई DA

वित्त मंत्रालय अनुराग ठाकुर ने पिछले महीने राज्यसभा में 52 लाख कर्मचारियों के लिए डीए बहाली के ऐलान से जुड़ी जानकारी दी थी जो कि 1 जुलाई से बहाल होने जा रही हैं। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) डेटा रिलीज के मुताबिक, जनवरी से लेकर जून 2021 के बीच में कम से कम डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है। डीए बहाल होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो सकता है। इसमें जनवरी से जून 2020 तक डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी, जुलाई से दिसंबर 2020 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी और जनवरी से जून 2021 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है।

किस तरह होती है वेतन की गणना?

सातवें वेतन आयोग के नियमों के मुताबिक, एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी के वेतन को तीन भागों में विभाजित किया जाता है - मूल वेतन, भत्ते और कटौती। नेट सीटीसी एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी है जो 7वें सीपीसी फिटमेंट फैक्टर और सभी भत्तों से गुणा किया गया मूल वेतन का योग है। हालांकि, शुद्ध वेतन नेट सीटीसी और डिडक्टिबल्स जैसे पीएफ योगदान, ग्रेच्युटी, आदि का अंतर है।