7वां वेतन आयोग : बढ़ी इन कर्मचारियों की खुशियां, सैलरी में हुआ 50% इजाफा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने मेडिकल कॉलजों में कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात टीचरों की सैलरी में 50% तक इजाफा किया है। टीचरों की सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 10 अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई गई। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों में संविदा शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उन्होंने बताया कि इस मंजूरी के बाद अब प्रोफेसर को प्रतिमाह मानदेय 90 हजार रुपये के स्थान पर 1,35,000 रुपये, एसोसिएट प्रोफेसर को 80 हजार रुपये के स्थान पर 1,20,000 रुपये, असिस्टेंट प्रोफेसर को 60 हजार रुपये के स्थान पर 90 हजार रुपये और लेक्चरार को 50 हजार रुपये के स्थान पर 75,000 रुपये दिए जाएंगे।