7वें वेतन आयोग : इस फंड में सरकार ने की बढ़ोतरी, लाखों कर्मचारियों के चेहरे पर आई खुशी

7वें वेतन आयोग के तहत रेलवे मिनिस्‍ट्री ने रेलवे कर्मचारियों का एक्‍सीडेंट फ्री सर्विस अवार्ड की रकम को बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार 1 जनवरी 2016 से 28 नवंबर 2018 के बीच रिटायर स्‍टाफ को छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत अवार्ड की रकम दी गई। हालांकि कुछ स्‍टाफ की यह रकम अभी भी पेंडिंग है जिसकी वजह से स्‍टाफ के बीच में दोहरे मानदंड अपनाने की मानसिकता आ रही है। इसलिए 1 जुलाई 2017 के बाद रिटायर स्‍टाफ को 7वें वेतन आयोग के तहत अवार्ड की रकम दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने कहा कि 1 जुलाई 2017 से 28 नवंबर 2018 के बीच रिटायर स्‍टाफ को अवार्ड रकम रिवाइज कर दी गई है।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के लाखों रेल कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग से काफी फायदा हुआ है। उनकी सैलरी में 14% से 26% तक बढ़ोतरी हुई है। सीनियर पदों पर बढ़ोतरी ज्‍यादा हुआ है। इससे पहले रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के राशन मनी भत्‍ते में 7200 रुपए सालाना की बढ़ोतरी की थी।रेल मंत्रालय के मुताबिक भत्‍ते में रोजाना के हिसाब से करीब 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यानि 600 महीना और 7200 रुपए सालाना। इसके मुताबिक नॉन गजटेड RPF/RPSF पर्सनल के राशन अलाउंस में करीब 4 रुपए रोजाना की बढ़ोतरी हो गई है। रेलवे मिनिस्‍ट्री के लेटर के मुताबिक सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स, सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्स को 97.85 रुपए राशन अलाउंस मिलता था, जिसे बढ़ाकर 117.29 रुपए किया जा रहा है।