7वां वेतन आयोग : मोदी सरकार ने दिवाली से पहले इन कर्मचारियों की भर दी खुशियों से झोली, सैलरी में किया इंक्रीमेंट

केंद्र सरकार ने दिवाली (Diwali) के तोहफे के तौर पर सरकारी कैंटीन में काम कर रहे सैकड़ों हलवाई और असिस्‍टेंट हलवाई को 1000 रुपए कुकिंग अलाउंस देने का फैसला किया है। यह अलाउंस 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश का हिस्‍सा हैं। सरकार ने इसका आदेश जारी करते हुए कहा कि दफ्तरों में नॉन स्‍टैच्‍युरी डिपार्टमेंटल कैंटीन में काम कर रहे सैकड़ों असिस्‍टेंट हलवाई और हलवाई को रिस्‍क और हार्डशिप अलाउंस दिया जाना चाहिए। यह अलाउंस 1 अक्‍टूबर 2019 से लागू है।

एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि कुकिंग अलाउंस भी रिस्‍क और हार्डशिप से जुड़ा अलाउंस है, जिसे देने के लिए सरकार राजी हो गई है। इससे हरेक कुक को हर माह 1000 रुपए बढ़कर मिलेंगे।

बता दे, 1 जनवरी 2016 से लागू हुए 7वें वेतन आयोग का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा है। वही 7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कई सारे भत्‍तों को खत्‍म कर दिया गया था। इस पर हरिशंकर तिवारी का कहना है कि आयोग ने बेसिक में कई गुना की बढ़ोतरी की थी, इस आधार पर भत्‍तों को खत्‍म किया गया था। लेकिन बाद में सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर कुछ भत्‍तों को दोबारा शुरू किया है। यह अलाउंस, बोनस और अन्‍य लाभ के रूप में शुरू किए गए हैं। हरीशंकर तिवारी ने बताया कि रेलवे में रनिंग, वाशिंग और Performance link bonus की शुरुआत हुई। डिफेंस और मेडिकल में भी अलाउंस शुरू किए गए हैं।

ऑर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प (AOC) के योग्य कर्मचारियों को 40 दिन का बोनस

नरेंद्र मोदी सरकार ने ऑर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प (AOC) के योग्य कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने 40 दिन के बोनस पैकेज का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प (AOC) कर्मचारियों को 9000 रुपये का बोनस मिलेगा। इस बोनस का एलान प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) के अंतर्गत किया गया है। ऑर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प (AOC) के कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) वर्ष 1983 के बाद से दिया जा रहा है।