7वां वेतन आयोग: इन 14 लाख राज्य कर्मचारियों की दिवाली होगी रोशन, मिलेगा 30 दिन का बोनस

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) अपने 14 लाख कर्मचारियों को 30 दिन का दिवाली बोनस (Diwali Bonus) देने की घोषणा कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह कर्मचारियों के लिए शानदार दिवाली तोहफा हो जायेगा। कहा जा रहा है कि बोनस की अधिकतम राशि 7000 रुपये होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, बोनस की घोषणा होने पर राज्य में इन कर्मचारियों को फायदा मिलेगा जिन्हें 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी मिलती है। खबर है कि थर्ड ग्रेड और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को भी दिवाली बोनस मिलेगा। कुल बोनस राशि में से 75% भविष्य निधि (PF) में जमा की जाएगी जबकि शेष 25% का भुगतान उन्हें कैश में किया जाएगा। कथित तौर पर, इन सभी कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस पर राज्य के सरकारी खजाने पर लगभग 900 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने नॉन गजेटेड अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी का भी अनाउंसमेंट किया है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजीव मित्तल की तरफ से जारी किए गए ऑर्डर में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों, कार्य प्रभार कर्मचारियों और सहायता प्राप्त कोचिंग इंस्टीट्यूट, टेक्निकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट और शहरी स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के साथ काम करने वालों को इसका फायदा मिलेगा।