कोटा : कोरोना फिर से बढ़ा रहा चिंता, मार्च के इन 22 दिनों में एक्टिव केस हुए दोगुने

कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही का असर इसके आंकड़ों में साफ़ दिखाई दे रहा हैं। कोटा में बीते दिन 69 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक 79 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इससे पहले 11 जनवरी को 76 व 21 जनवरी को 69 पॉजिटिव केस सामने आए थे। आलम यह हैं कि मार्च के इन 22 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस दोगुने हो गए। सोमवार को जयपुर के बाद सबसे ज्यादा 79 पॉजिटिव केस कोटा में मिले हैं। हालांकि, जिले में पॉजिटिव से नेगेटिव होने वाले आंकड़ा राहत वाला हैं। जिले में अब तक 20 हजार 666 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 20 हजार 100 रिकवर्ड हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार जिले का रिकवरी प्रतिशत 97.26 हैं।

सीएमएचओ डॉ बीएस तंवर ने बताया कि संक्रमितों में 27 गृहणियां, 15 स्टूडेंट, 9 व्यापारी सहित अन्य लोग हैं। श्रीनाथपुरम में एक ही परिवार के 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 8 से 59 साल उम्र के व्यक्ति शामिल हैं। शहर के रेलवे स्टेशन, दादाबाड़ी, कुन्हाड़ी, महावीर नगर, आरकेपुरम, सहित अन्य इलाकों में भी पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पिछले 4 दिन की बात करें तो चार दिनों में अब तक कुल 238 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। यानी औसत 59 केस रोज।

कोरोना का संक्रमण बढ़ने से फरवरी के मुकाबले मार्च के 22 दिन में ही एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं। वर्तमान में कोटा प्रदेश का तीसरा सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है। सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में जयपुर व उदयपुर के बाद कोटा में सबसे ज्यादा 397 एक्टिव केस रिपोर्ट हुए हैं। जबकि, 28 फरवरी तक जिले में 192 एक्टिव केस थे। 22 दिन में 205 एक्टिव केस बढ़े हैं। कोविड अस्पताल में सोमवार को कुल 56 मरीज भर्ती रहे। जिनमें 32 पॉजिटिव, सस्पेक्टेड व नेगेटिव 24 थे। इनमें से 21 मरीज ऑक्सीजन पर, 3 बाइपेप पर रहे।