कोटा : कोरोना की रफ्तार में नहीं आ रही कमी, मिले 762 नए संक्रमित और गई 4 की जान

जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही संक्रमण की डर में भी इजाफा होता जा रहा हैं। शुक्रवार को स्टेट से जारी रिपोर्ट में 4094 सैम्पल की जांच में 762 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत बताई गई। इन आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दर प्रतिदिन 18-19% की रही। राहत की बात यह रही कि आज 1279 मरीज ठीक भी हुए हैं। मौत के सरकारी आंकड़ों और सूत्रों से मिली जानकारी में बहुत फर्क दिखाई दे रहा हैं। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कोविड अस्पताल में पॉजिटिव, नेगेटिव, सस्पेक्टेड 21 मरीजों का दम टूटा है।

अस्पताल के हाल हो रहे बेहाल

कोविड अस्पताल हाउस फूल हो चुका है। नए मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे है। मरीज व उनके परिजन ऑक्सीजन व बेड के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर हो रहे है। चिकित्सा तंत्र पूरी तरह लाचार नजर आ रहा है। स्थिति ऐसी है कि जिसको जहां जगह मिल रही है। वो मरीज वही लेट रहा है। किसी मरीज का नसीब अच्छा हो तो उसे ऑक्सीजन भी मिल पा रही है। कोविड अस्पताल की ओपीडी में ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही है। जहां फर्श पर मरीज को ऑक्सीजन दी जा रही है। कोई इलाज के इंतजार में भरी गर्मी में ओपीडी की सीढ़ियों पर पड़ा है। परिजन इस जुगत में है कि कैसे ना कैसे बेड मिल जाए। बेड नही तो ऑक्सीजन मिल जाए।

राजस्थान में कोरोना : 17,155 नए संक्रमितों के साथ ठीक हुए 10 हजार मरीज, 155 मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 17,155 नए संक्रमितों के साथ 155 मौत दर्ज कि गई। राहत की बात यह रही कि आज भी 10 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में आज एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1.76 लाख के ज्यादा हो गई। वहीं चिंताजनक बात ये है कि राज्य में रिकवरी रेट 70% से नीचे आ गया है। आज रिकवरी रेट 69.77% दर्ज की गई है। हालांकि एक सुकून वाली खबर ये है कि 5 शहरों में एक्टिव केसों का ग्राफ आज नीचे आया, जिसमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, कोटा, पाली, उदयपुर और सिरोही शामिल है। इन शहरों में आज जितने पॉजिटिव केस मिले है उससे ज्यादा रिकवर हुए है।

राजस्थान : 1 मई से इन 11 जिलों मे 18 वर्ष से ऊपर वालों का होगा वैक्सीनेशन

प्रदेश में 1 मई से 18 से 45 वर्ष की उम्र वालों को भी वैक्सीनेशन की बात कही जा रही थी लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते इस पर संशय बना हुआ था। इसमें चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा 35 से 45 एज ग्रुप के लोगों का वैक्सीनेशन 9 जिलों में कराने की बात कही थी। लेकिन अब ये वैक्सीनेशन पूरे राज्य के 33 जिलों में न होकर ज्यादा संक्रमण वाले सिर्फ 11 जिलों में ही करवाया जाएगा। यानी सरकार ने 4 घंटे बाद ही अपना फैसला बदल लिया। राजस्थान में एक मई से जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, अजमेर, धौलपुर और पाली जिले में वैक्सीनेशन होगा। ऐसे में इन जिलों में शनिवार से 18 से 45 साल के लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे।