श्रीगंगानगर : तेजी से पांव पसार रहे कोरोना ने अपनी पकड़ बनाई मजबूत, आज सामने आए 76 नए रोगी

कोरोना की भयावहता उसके आंकड़ों की वजह से बढ़ती ही जा रही हैं। हर दिन आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। आज शनिवार को जिले में फिर 76 नए रोगी सामने आए। ऐसा लग रहा हैं कि तेजी से पांव पसारने के साथ ही कोरोना अपनी पकड़ भी मजबूत करता जा रहा हैं। पिछले चार दिन में 298 रोगी सामने आए हैं यानी औसतन 75 रोगी प्रतिदिन। काेरोना का ज्यादा असर शहर के जवाहर नगर, अग्रसेन नगर, पुरानी आबादी और सेतिया कॉलोनी में है। इन इलाकों में ज्यादा कंटेनमेंट जोन तो नहीं बने हैं लेकिन अलग-अलग इलाकों में मिलने वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है अथवा चिकित्सालयों में भर्ती करवाया गया है।

तेज गति से बढ़ रहे रोगियों से संक्रमितों के घरों के आसपास के लोग भी आशंकित है। कोराेना का सबसे ज्यादा असर शहरी क्षेत्र में है। सीएमएचओ डॉ।जीएल मेहरड़ा के अनुसार शहरी क्षेत्र में अलग-अलग कॉलोनियों में रोगी मिल रहे हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार जिन इलाकों में रोगी मिल रहे हैं वहां सर्वे करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कोरोना जिस गति से बढ़ रहा है ऐसे में जागरुकता ही बचाव का तरीका है।

राजस्थान में कोरोना : 9046 नए संक्रमित, 37 लोगों हुई मौत, आंकड़ा 4 लाख के पार

आज प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन था जो कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लगाया गया हैं। लेकिन आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना ने 9046 नए संक्रमितों के साथ भयावह स्थिति पैदा कर दी। राजस्थान में यह केस अब तक मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ ही प्रदेश में आज 37 लोगों की मौत हुई हैं। राज्य में आज पॉजीटिविटी रेट 13.59% दर्ज हुई है। आज कुल 66,561 नमूने जांच के लिए गए, जिसमें से 9046 केस पॉजिटिव निकले, यानी हर 8वां नमूना पॉजिटिव आया है। इसके अलावा राज्य में रिकवरी रेट भी 84.40% पर पहुंच गई। आज राज्य में कुल 2823 व्यक्ति ठीक हुए है। आज राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 59999 पर पहुंच गई। आज मिले केसों के बाद राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार गई। इस संख्या के साथ राजस्थान देश का 10वां ऐसा राज्य बन गया, जहां 4 लाख से ज्यादा संक्रमित केस आ चुके हैं।