जयपुर : कोरोना की चाल पड़ी धीमी, मिले 76 नए संक्रमित

प्रदेश भर में सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना, बाहर निकलने पर मास्क लगाना और सैनिटाइजर से हाथ धोने जैसे कारणों से कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। जयपुर में सोमवार को नए संक्रमित 76 मिले है, लेकिन सुखद ये है कि मौत एक भी दर्ज नहीं हुई है।

अब तक 58162 में 56399 मरीज ठीक होकर घर गए है। और 509 लोगों ने दम तोड़ा है। एक्टिव केसेज की संख्या 1254 है। शहर के हॉट-स्पॉट माने जाने वाले मानसरोवर, झोटवाड़ा, सांगानेर, सोडाला, विद्याधर नगर और दुर्गापुरा क्षेत्र में भी केसेज की संख्या कम हो रही है। इधर, प्रदेश में कोटा में भी जयपुर के समान 76 मामले मिले है।

वैशाली नगर-6, अजमेर रोड़, सोडाला, मानसरोवर में 5-5, मालवीय नगर, एसएमएस में 4-4, जवाहर नगर, गोपालपुरा-3, आमेर, बनीपार्क, ब्रहमपुरी, प्रताप नगर, टोंक रोड़ में 2-2, विद्याधर नगर, स्टेशन रोड, सिरसी, महेश नगर, लूनियावास, हरमाड़ा, सिविल लाइंस, चाकसू, बस्सी, बेगस, भांंकरोटा, बजाज नगर, झोटवाड़ा मेंं एक-एक संक्रमित मिला है।