हरियाणा के 15 जिलो में कोरोना के सौ से ऊपर मामले, आज मिले कुल 7591 नए संक्रमित जबकि दो की मौत

हरियाणा में हर दिन कोरोना संक्रमण दर बढ़ने के साथ ही आंकडों में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 15.40 फीसदी पर पहुंच गई हैं। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 7591 नए मामले सामने आए, जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है। अंबाला और फरीदाबाद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 35979 हो गई है। प्रदेश में रिकवरी दर 95 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.23 फीसदी रही है।

गुरुग्राम में 3031, फरीदाबाद में 1107, हिसार में 114, सोनीपत में 420, करनाल में 285, पानीपत में 163, पंचकूला में 701, अंबाला 647, सिरसा में 132, रोहतक में 101, यमुनानगर में 127, भिवानी में 85, कुरुक्षेत्र में 110, महेंद्रगढ़ 29, जींद 70, रेवाड़ी 126, झज्जर 103, फतेहाबाद 44, कैथल 102, पलवल 15, चरखी दादरी 159 और नूंह में 20 नए मामलो की पुष्टि हुई है।