हिमाचल के लिए राहत की खबर! कोरोना संक्रमितो के साथ ही गिरा मौतों का आंकड़ा, 1102 लोग हुए रिकवर

कोरोना की दूसरी लहर अब थमने लगी है और आंकड़ों में इसका असर दिखने लगा हैं। शनिवार को हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की खबर सामने आई जहां कोरोना संक्रमितो के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी गिरा है। प्रदेश में शनिवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। करीब 43 दिनों बाद एक दिन में 20 से कम मौतें हुई हैं। इससे पहले 22 अप्रैल को 20 संक्रमितों ने दम तोड़ा था। शनिवार को 759 नए मामले सामने आए जबकि शुक्रवार को 794 नए मामले आए थे।

बीते 24 घंटों के दौरान 1102 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 194742 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 181972 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 9484 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3263 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 19173 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के 10 जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं। कांगड़ा व शिमला में ही अब एक हजार से अधिक सक्रिय केस है।

देश में 15 लाख के नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा, मिले 1.14 लाख नए संक्रमित, 2681 की मौत

देश में शनिवार को कोरोना के 1 लाख 14 हजार 415 मामले सामने आए। यह पिछले 61 दिनों में एक दिन में मिले संक्रमितों का सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले 5 अप्रैल को 96,573 केस आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटों में 2,681 मरीजों की मौत हुई और 1 लाख 89 हजार 89 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 77,402 की कमी हुई। पिछले 10 दिन की बात करें, तो एक्टिव केस में 9 लाख 42 हजार 424 की कमी रिकॉर्ड की गई और 14 अप्रैल के बाद पहली बार एक्टिव केस का आंकड़ा 15 लाख के नीचे आया है।