अलवर : कोरोना होता जा रहा जानलेवा, मिले 756 नए संक्रमित, 4 लाेगाें की हुई माैत

कोरोना हर उम्र के लोगों को अपना निशाना बना रहा हैं और यह लगातार जानलेवा साबित हो रहा हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो 4 लोगों की मौत हो गई और 756 नए संक्रमित भी मिले हैं। इसमें अलवर शहर में सबसे ज्यादा 204 संक्रमित शामिल हैं। इसके अलावा बानसूर में 65, बहराेड़ में 2, भिवाड़ी में 4, खेड़ली में 24, किशनगढ़बास में 70, काेटकासिम में 35, लक्ष्मणगढ़ में 34, मालाखेड़ा में 47, मुंडावर में 52, राजगढ़ में 61, रामगढ़ में 25, रैणी में 15, शहाजहांपुर में 42, थानागाजी में 72 और तिजारा में 4 नए केस मिले हैं। अब अलवर में 225 मरीज ऑक्सीजन सपाेर्ट पर चल रहे हैं और आईसीयू में 71 मरीज भर्ती हैं। वेंटीलेटर पर अलग-अलग जगहाें पर 32 मरीज भर्ती हैं।

राजस्थान में कोरोना : 59 मौतों के साथ 14,468 नए मामले, 1 लाख के पार हुए एक्टिव केस

कोरोना के हालात नियंत्रण से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें बीते दिन गुरुवार के आंकड़ों की तो 59 मौतों के साथ 14,468 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख को पार कर चुका हैं। इन बढ़ते आंकड़ों की वजह से अस्पतालों में व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं, लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाओं की भी किल्लत ने सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। गुरुवार को राज्य में कुल 58,635 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर चौथा सैंपल पॉजिटिव आया। राज्य में बुधवार की तुलना में गुरुवार को संक्रमण की दर 18 फीसदी से बढ़कर 24.67 पर पहुंच गई। वहीं पूरे राज्य में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 7,157 पर पहुंच गई। जिलेवार कोरोना की बात करें तो गुरुवार को सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस जयपुर में 2317 मिले हैं, जबकि 11 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद जोधपुर में 1921, उदयपुर में 1215 और कोटा में 1126 नए केस मिले हैं। पूरे राज्य (33 जिलों) में से झुंझुनूं और प्रतापगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां गुरुवार को कोरोना के 100 से कम केस मिले हैं।