सीकर : कोरोना से हालात बन रहे चिंताजनक, मंगलवार को मिले 750 पॉजिटिव और गई 6 की जान

कोरोना से चिंताजनक हालात बने हुए हैं। मंगलवार को 750 पॉजिटिव मिले और नए केस के मामले में सीकर प्रदेश के टॉप-6 जिलों में रहा। जिले में 6 मौतें भी दर्ज की गई। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के बाद सीकर में सबसे ज्यादा मौत हुई है। जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 10116 ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 5162 हो गई है।

जिले के 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। डाबला मनडोली के 48 वर्षीय युवक की जयपुर के आरयूएचएस में मौत हुई। फतेहपुर के राजास की 45 वर्षीय महिला की एसके में, सीकर शहर के वार्ड 9 निवासी 55 वर्षीय महिला की कोविड अस्पताल में, पिपराली के सुंदरपुरा की 75 वर्षीय महिला की एसके अस्पताल में, सीकर शहर के वार्ड दो निवासी 48 वर्षीय युवक और वार्ड 28 निवासी 35 वर्षीय महिला की कोविड अस्पताल में मौत हो गई। इधर, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 200 लोग संक्रमित मिले हैं। सीकर शहर में 143 पॉजिटिव मिले हैं।

राजस्थान में कोरोना : पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, मिले 16,089 नए संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। अप्रैल कोरोना संक्रमण के नजरिए से सबसे खतरनाक साबित होता दिख रहा है। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई। एक अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पहले एक लाख पॉजिटिव केस आए, लेकिन दूसरे एक लाख की संख्या इससे महज 7 दिन में ही क्रॉस हो गई। जबकि बीते 27 दिन के अंदर 988 लोगों की मौत हुई है। तमाम बुरी खबरों के बीच राहत की भी एक खबर है। राज्य में मंगलवार को कुल 7426 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 70.93% दर्ज किया गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17.93% दर्ज किया गया।