चित्तौड़गढ़ : खेत में झाड़ियां जलाते समय हुआ हादसा, आग की चपेट में आने से जिंदा जल गई महिला

सोमवार को चित्तौड़गढ़ के कपासन क्षेत्र के उमंड में एक वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसमें एक बुजुर्ग महिला की खेत में झाड़ियां जलाते समय आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर मौत हो गई। ग्रामीण पहुंचे तब तक महिला को आग की लपटों ने घेर लिया था। वह कुछ कर पाते, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई थी। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। पुलिस ने फिलहाल शव को उमंड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। कपासन तहसीलदार मोखमसिंह, कपासन थाने सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ओला, एएसआई विक्रमसिंह आदि मौके पर पहुंचे। इस मामले में वृद्धा के जेठ के पुत्र लक्ष्मण पुत्र किशोर खटीक ने थाने में रिपोर्ट दी है। मांगीबाई के पुत्र सूरत में काम करते हैं, जिन्हें भी मामले की सूचना कर दी है।

कपासन थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को मांगीबाई खटीक (75) अपने खेत में झाड़ियां व कांटे जला रही थीं। इसी दौरान तेज हवा चली और आग पूरे खेत में फैल गई। खेत की मेढ़ जलने लगी तो मांगीबाई ने बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान आग की लपटों ने उन्हें घेर लिया। उधर, पुलिस को आशंका है कि वृद्धा असंतुलित होकर आग में गिर गई होंगी। यह भी आशंका जताई जा रही है कि तेज हवा के कारण उनके कपड़ों में आग लग गई होगी। पुलिस जांच कर रही है। खेत में आग लगी समझकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। सामने मांगीबाई जिंदा जल रही थीं।