पाली : कोरोना ने छुआ 20 हजार का आंकड़ा, 743 नए मरीज और दो की मौत, स्थिति भयावह

कोरोना भयावह स्थिति पैदा कर रहा हैं जिसकी रफ्तार दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं। बीते दिन गुरुवार काे काेराेना के 743 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जबकि दाे संक्रमिताें की काेराेना से माैत हुई। गुरुवार काे 2315 लाेगाें की सैंपलिंग हुई। जिले में अब तक 243279 लाेगाें की सैंपलिंग हाे चुकी है। जानकारी के अनुसार जिले में काेराेना के अब तक 20492 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 15209 मरीज स्वस्थ हाे चुके हैं। वर्तमान में 5283 केस अभी भी एक्टिव है। जिले में अब तक काेराेना से 243 माैतें हाे चुकी है। अप्रैल के 29 दिनाें में रिकवरी रेट का आंकड़ा 24.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.21 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

रानी में तहसीलदार काेराेना पाॅजिटिव आए, जबकि बर में चाैकी प्रभारी समेत 4 कांस्टेबल की रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आई है। इसके साथ बर पीएचसी में डाॅक्टर, मेल नर्स प्रथम, जीएनएम, एएनएम, आशा सुपरवाइजर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और बिराटिया खुर्द उप स्वास्थ्य केंद्र पर जीएनएम भी पॉजिटिव आने के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा दिया।

राजस्थान में कोरोना : रिकॉर्ड 17,269 नए मरीज, 158 की मौत, मुख्यमंत्री गहलोत भी संक्रमित

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 17,269 पॉजिटिव केस मिल हैं, जो एक दिन में मिले संक्रमित केसों में सर्वाधिक है। वहीं, कोरोना से एक दिन में 158 मरीजों की मौत भी हुई। बीते दिन 10,964 मरीज ठीक होकर घर को गए। राज्य में बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 3602 मरीज मिले हैं और 32 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संक्रमित हो गए है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार राज्य में लगाए सशर्त लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 15 मई तक कर सकती है। राजस्थान में संक्रमण बढ़ने के साथ रिकवरी रेट का ग्राफ भी धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। बीते दिन राज्य की रिकवरी रेट गिरकर 70.11% पर पहुंच गई। उत्तराखण्ड के बाद राजस्थान ऐसा दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम रिकवरी रेट है। उत्तराखण्ड में रिकवरी रेट 68.80% है, जो देश में सबसे कम है।