मध्यप्रदेश में 10 फीसदी के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिविटी रेट, उज्जैन सांसद सहित 7154 नए संक्रमित

कोरोना का कहर जारी हैं जहां हर दिन डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं और कई नेतागण भी संक्रमित होते जा रहे हैं। आज की बात करें तो उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया सहित प्रदेश में 7154 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 9.72% हो चुकी है। अब एक्टिव केस बढ़कर 39450 हुए। 988 अस्पताल में भर्ती हैं। 239 कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंदौर से आए हैं जहां 2106 पॉजिटिव मिले हैं। एक की मौत भी दर्ज की गई है। भोपाल में 1339 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबलपुर में भी 453 नए केस आए हैं। एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। रीवा में भी एक मौत दर्ज की गई है। सागर में सोमवार को 307 कोरोना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसके अलावा भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वह दूसरी लहर में भी संक्रमित हो चुके हैं। इंदौर में तीसरी लहर में सोमवार तक पुलिस विभाग में 44 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक अस्पताल में भर्ती है। इनमें से दो एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास, जयवीर सिंह, एसीपी जयंत राठौर, टीआई डीबीएस नागर, संतोष दूधी और सविता चौधरी शामिल भी है। हालांकि, 8 से ज्यादा लोग मंगलवार से काम संभाल लेंगे।

ग्वालियर के सिंधिया स्कूल फोर्ट में लगातार तीसरे दिन कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 24 घंटे में 28 और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। सभी होम आइसोलेट कर दिए गए हैं। एक दिन पहले 49, दो दिन पहले 11 संक्रमित मिल चुके हैं। जय विलास म्यूजियम के भी 24 वर्कर संक्रमित आए हैं। ग्वालियर में 524 कोविड संक्रमित मिले हैं। 458 संक्रमित ग्वालियर और 57 अन्य शहरों से हैं।