जोधपुर : 71 शराब दुकानों को नहीं मिला कोई ग्राहक, अगली नीलामी 17 व 19 मार्च को

राजस्थान में शराब की दुकानों की ऑनलाइन नीलामी का एक चरण समाप्त हो चुका हैं। अब बची हुई दुकानों के लिए एक बार फिर से 17 व 19 मार्च को ऑनलाइन नीलामी होगी। बात अगर जोधपुर जिले कि की जाए तो जिले में शराब की 377 दुकानों की ऑनलाइन नीलामी में 71 दुकानों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। इसके चलते ये दुकानें खाली रह गई हैं। इसके लिए शराब की 306 दुकानों के लिए ऑनलाइन नीलामी हो गई। 222 दुकानों के लिए धरोहर राशि भी ठेकेदारों ने जमा करवा दी है।

जिले में 377 दुकानों के लिए इस बार 555 करोड़ का राजस्व लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य के मुकाबले 557 करोड़ की बोली दुकानों के लिए लग चुकी है। वही 71 दुकानों के लिए फिर से बोली लगने से राजस्व लक्ष्य में और वृद्धि होगी। जिला आबकारी अधिकारी उदयभानू चारण ने बताया कि शराब की 377 दुकानों के लिए इस बार ऑनलाइन नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए। इनमें से 306 दुकानों के लिए ऑनलाइन बोली लगी और बाकी रहीं दुकानों के लिए 17 मार्च व 19 मार्च को ऑनलाइन नीलामी होगी।