अलवर : 705 नए संक्रमितों के मुकाबले 848 मरीज हुए रिकवर, गांवों में फैल रहा संक्रमण

जिले में मंगलवार को 705 नए कोरोना पॉजिटिव आ गए। जबकि 848 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। अब भी जिले में एक्टिव केस 9 हजार 547 मरीज हैं। जिसमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 648, आइसीयू में 173 और वेंटिलेटर पर 81 मरीज हैं। मिले आंकड़ों में अलवर शहर 256, बहरोड़ 57, किशनगढ़बास 53, कोटकासिम 49, मालाखेड़ा 40, लक्ष्मणगढ़ 35, मुण्डावर 34, रामगढ़ 50, भिवाड़ी 25, खेरली 15, रैणी 21, तिजारा 31, शाहजहांपुर 7, बानसूर 3 मामले सामने आए हैं।

इस समय अलवर जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हैं। गांवों में कोरोना की जांच भी कम है। आवश्यक संसाधनों की कमी है। जिसके कारण काफी लोगों के सैंपल नहीं लिए जा रहे। नियमित रूप से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। जबकि कोरोना की जांच भी कम है। जितनी तेजी से संक्रमण बढ़ा है। उस स्पीड से कोरोना की जांच नहीं बढी है। इस कारण आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है। असल में बिना लक्षण वाले भी संक्रमित ज्यादा है। एक परिवार से संक्रमित आने के बाद उसी परिवार से कई अन्य लोग भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

राजस्थान में कोरोना : दोगुने सैंपल जांचने के बावजूद वही रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 169 की मौत

राजस्थान में कोरोना से हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं जहां आंकड़ों में अजीबो-गरीब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 16080 नए संक्रमित मिले, जबकि रिकॉर्ड 169 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सोमवार को संक्रमण की दर 40 फीसदी से ऊपर थी। तब पूरे राज्य में कुल 41,169 सैंपल की जांच की, जिसमें 16,487 पॉजिटिव निकले। वहीँ 13,198 लोग रिकवर हुए हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 83,851 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 16,080 पॉजिटिव निकले और पॉजिटिविटी दर 19.17 फीसदी दर्ज हुई। सोमवार की तुलना में मंगलवार को राज्य में संक्रमण दर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि 40-45 हजार की संख्या में जांच होने पर भी इतने ही पॉजिटिव आ रहे है, जितने 80-90 हजार की संख्या में सैंपल जांचने के बाद। इसी तरह रिकवरी रेट में भी अचानक बढ़ने के बाद गिरावट देखने पर अचम्भा-सा लगता है।

Corona India : लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों से अधिक रहा रिकवरी का आंकड़ा

देश में मंगलवार को भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 282 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, देशभर में 3 लाख 48 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को भी 3.55 लाख संक्रमित ठीक हुए थे और 3.29 लाख मरीज मिले थे। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। इस बीच चिंता की बात है संक्रमण से होने वाली मौतें। पिछले 24 घंटे में 4198 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 3,876 लोगों की मौत हुई थी।