बीकानेर : बाहरी लोगों का आना बढ़ा रहा संक्रमण, हर तीसरा टेस्ट मिल रहा पॉजिटिव, 705 नए मामले

बीकानेर में कोरोना फैलने का सबसे बड़ा कारण बाहरी लोगों का आना जाना रहा। अभी भी रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड यहां तक कि नाल एयरपोर्ट पर भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं। जो प्रवासी बीकानेर आ रहे हैं वो अपने साथ किसी तरह की कोई जांच लेकर नहीं आते। प्रति दिन यहां बीस से तीस पॉजिटिव केस आ रहे हैं। बीकानेर में शुक्रवार को 705 पॉजिटिव केस आए हैं। गुरुवार को 2131 RT-PCR जांच करवाई गई थी, जिसकी सुबह की रिपोर्ट में 551 को तथा शाम को 154 को पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीँ मरने वालों की संख्या आठ रही।

जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव आने के हालात बन गए हैं। इस अस्पताल में परकोटे के भीतर स्थित मोहल्लों के अलावा बंगला नगर, जस्सूसर गेट के बाहर, जवाहर नगर, मुरलीधर व्यास नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, चौखूंटी, राजीव नगर सहित अन्य क्षेत्र से टेस्ट हो रहे हैं। इसी तरह फोर्ट डिस्पेंसरी में भी पॉजिटिव का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। यहां औसतन चालीस केस पॉजिटिव आ रहे हैं। गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में भी पॉजिटिव का आंकड़ा हर रोज सौ तक पहंच जाता है। दूसरी लहर की शुरूआत बीकानेर में गंगाशहर से हुई थी और आज सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस इसी क्षेत्र से हैं। इसी तरह जयनारायण व्यास कॉलोनी, कांता खतूरिया कॉलोनी, पवनपुरी, सार्दुलगंज में भी कोरोना ने पांव जमाए हुए हैं।

Corona Rajasthan : मिले 18231 नए मामले, हर घंटे 6 से ज्यादा मरीज तोड़ रहे दम

कोरोना का कहर हर दिन के साथ अपना संक्रमण फैला रहा हैं और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार को संक्रमण बढ़ते हुए 18231 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केस 1.99 लाख हो गए है। राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा हो रही है। प्रदेश में हर घंटे में 6 से ज्यादा कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में 164 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में अब तक 5346 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को 16,930 मरीज रिकवर भी हुए। प्रदेश में अब तक 7,20,799 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5,16,306 मरीज रिकवर हो गए है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 71 प्रतिशत है।

Corona India: पहली बार 4 हजार से ज्यादा मौत, लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा केस

कोरोना की दूसरी लहर में अब हर दिन 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले रहे है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं। 3 लाख 19 हजार 469 ठीक हुए। वहीं, मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। यह भी चिंता की बात है कि देश में लगातार तीन दिन से 4 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। इससे पहले 7 मई को 4.14 लाख और 6 मई को 4.13 लाख मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।