श्रीगंगानगर : फूटा कोरोना बम और निकले अब तक के सर्वाधिक 704 नए रोगी, एक की मौत

श्रीगंगानगर में कोरोना ने अपनी पकड़ मजबूत की हैं और बम फोड़ते हुए एक दिन में मिले सबसे ज्यादा रोगियों के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए एक साथ 704 नए रोगी सामने आए। इसी के साथ ही एक मरीज की मौत भी हुई हैं। जहां एक ओर एक ही दिन में 704 रोगी सामने आना चिकित्सा विभाग के लिए चुनौती है वहीं सैंपल के लिए भी प्रतिदिन लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में नए रोगी मिलने का यह क्रम थमता नजर नहीं आ रहा। शहर की ऋद्धि-सिद्धि कॉलोनी में शुक्रवार को नए रोगी मिलने के बाद शनिवार को भी कई नए रोगी सामने आए। निकटवर्ती गांव मिर्जेवाला में भी बड़ी संख्या में रोगी मिले हैं वहीं सूरतगढ़, रावला और कई अन्य इलाकों में रोगियों की संख्या काफी अधिक मिली है। खास बात यह है कि चिकित्सा विभाग को भी अब रोगियों को संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। अचानक बढ़े रोगियों के चलते कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में भी बैड की कमी पडऩे लगी है।

राजस्थान में कोरोना : मिले 17,652 नये संक्रमित, 160 की मौत, SMS में सभी वेंटिलेटर फुल

राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से 17 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है। शनिवार की बात करे तो राज्य में रिकॉर्ड 17 हजार 652 नये कोरोना मरीज मिले। वहीं, 160 मरीजों की मौत भी हुई। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले। यहां, शनिवार को 3441 नये मरीज मिले हैं, जबकि 54 मरीजों की मौत भी हुई। सूबे के सबसे बड़े अस्पताल SMS में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। यहां सभी वेंटिलेटर फुल हो गए हैं, जबकि अन्य बेड 60% से ज्यादा भर गए हैं। प्रदेश के प्रमुख शहरों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अजमेर सहित अन्य अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। भर्ती होने के लिए मरीजों की लम्बी वेटिंग चल रही है।

भारत में कोरोना : पहली बार 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3,684 की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज मिले, 3,684 लोगों की जान भी चली गई। इसके साथ ही 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर घर लौटे। इससे पहले शुक्रवार को रिकॉर्ड 4 लाख 1 हजार 911 नए संक्रमितों की पहचान हुई। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या थी। मौत के आंकड़ों की बात करें, तो दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही हैं। देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र दिखाई पड़ रहा है।