उदयपुर : घातक होता जा रहा कोरोना, सोमवार को आए डराने वाले आंकड़े, 702 नए पॉजिटिव, 8 की मौत

कोरोना के आंकड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं जहां वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी आज सोमवार को 702 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए और 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जहां अस्पताल में वेंटिलेटर बेड की कमी पड़ गई हैं। संक्रमितों के साथ ही कोरोना से ग्रसित मरीजों के मौत का आंकड़ा भी रफ्तार पकड़ने लगा है। उदयपुर में पिछले 19 दिनों में कोरोना संक्रमण से 53 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से मौत का यह भयावह आंकड़ा पिछले तीन महीनों में संक्रमण से हुई मौतों के दोगुने से भी से ज्यादा है।

उदयपुर में अप्रैल महीना शुरू होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। आज के आंकड़े आने के बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23 हजार को पार कर गया है। इसके साथ ही उदयपुर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8 हजार 392 के डरावने आंकड़े पर पहुंच गई है। जबकि कोरोना से उदयपुर में अब तक 184 मरीजों की मौत हो चुकी है। में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा 155 ICU बेड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के बाद 145 बेड भर चुके हैं। ऐसे में अब उदयपुर में अब सिर्फ 10 ICU बेड ही उपलब्ध है।