अलवर : कोरोना पैदा कर रहा भयावह स्थिति, कल मिले 701 नए संक्रमित, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 253 मरीज

कोरोना के बढ़ते मामलों ने इसकी भयावहता को बढ़ा दिया हैं और अस्पतालों की व्यवस्था को मुश्किल परिस्थितियों में लाकर खड़ा कर दिया हैं।जिले में शुक्रवार को 701 कोरोना पॉजिटिव आ गए और राजगढ़, भिवाड़ी व शिवाजी पार्क अलवर में तीन जनों की कोरोना से मौत हुई है। आंकड़े आने के बाद एक्टिव केस 5 हजार 808 हो गए हैं। अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर 253 मरीज हैं। वहीं, ICU में 79 और वेंटिलेटर पर 36 मरीज हैं। नए पॉजिटिव आने के बाद इनकी संख्या और बढ़ जाएगी। कोरोना संक्रमण को रोकने से ही राहत मिल सकती है।

खास बात यह है कि जिले में पिछले करीब पांच दिनों से रोजाना 700 के आसपास नए पॉजिटिव आ रहे हैं। जिले में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। जिसे रोकने के लिए हर व्यक्ति को गाइडलाइन की पालन करना बहुत जरूरी हो गया है, वरना सबके सामने बड़ी मुश्किलें आने वाली है। कोरोना संक्रमण बढ़ने से सख्ती बढ़ने लगी है। कलेक्टर ने गुरुवार को ही नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब किराना व फल सब्जी की दुकान सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक ही खोल सकते है। इस तरह सख्ती लगातार बढ़ी है।

जिले में कहां से कितने पॉजिटिव

अलवर शहर-348, भिवाड़ी-71, तिजारा-65, शाहजहांपुर-40, थानागाजी-32, रामगढ़-23, मालाखेड़ा-19, लक्ष्मणगढ़-14, राजगढ़-11, किशनगढ़बास-9, मुण्डावर-8, कोटकासिम-8, बानसूर-4

राजस्थान में कोरोना : हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित, 15,398 नए मामले, 64 की मौत

मरूधरा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा हैं जहां हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते दस दिनों में कोरोना राजस्थान में 3 गुना बढ़ चुका हैं। हर छठा सैंपल कोरोना संक्रमित पाया जा रहा हैं। बीते दिन शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,398 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 64 लोगों की जान गई है। राजस्थान में 86039 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर छठां सैंपल पॉजिटिव निकला है। राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर 17.89% दर्ज हुई। राहत की बात ये है कि रिकवरी मरीजों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 5197 लोग ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक लाख 17 हजार 294 पर पहुंच गई।

भारत में कोरोना : मिले 3.45 लाख नए मरीज, हुई 2620 की मौत

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा. कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में एक दिन के अंदर 111.20% का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 2 लाख 20 हजार 382 लोग ठीक हुए। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 98 हजार 180 लोग ठीक हुए। बुधवार को 1.92 लाख लोग रिकवर हुए थे। लेकिन इस बीच चिंता की बात ये है कि एक दिन में 2,620 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई। एक दिन में हुई मौतों का यह नया रिकॉर्ड है। शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 3 लाख 44 हजार 949 नए मरीज मिले। पिछले साल से लेकर अब तक किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।