पाली : नरेगा में जाकर अपना गुजारा करने वाली 70 साल की बुजुर्ग वृद्धा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन के खारची गांव में सोमवार सुबह तब सनसनी मच गई जब नरेगा में जाकर अपना गुजारा करने वाली 70 साल की बुजुर्ग वृद्धा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस मौक पर पहुंची। मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि वृद्धा गांव में अकेली रहती थी। जो नरेगा में जाकर अपना गुजारा करती थी। उसके तीन बेटे हैं। जो कामकाज के सिलसिल में पाली, पूणा व गुजरात रहते हैं। वृद्धा गांव में अकेली रहती थी। अकेलेपन के कारण वृद्धा कुछ समय से अवसाद में चल रही थी। इसके चलते उसने ढलती उम्र में ऐसा कदम उठाया। वृद्धा द्वारा आत्महत्या करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

मारवाड़ जंक्शन थाने के हेड कांस्टेबल बुद्धाराम ने बताया कि खारची गांव निवासी 70 वर्षीय अमरतीदेवी पत्नी वनाराम सीरवी ने रविवार देर रात को अपने घर में फांसी लगा ली। सोमवार सुबह 8 बजे तक भी वृद्धा घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों को शक हुआ। हमेशा सुबह 6 बजे उठने वाली अमरतीदेवी अभी तक क्यों नहीं उठी। कुछ लोगों ने खिड़की से उनके घर में झांक कर देखा तो उनका शव फंदे पर लटका नजर आया। जिस पर पुलिस व पाली में रहने वाले उनके बेटे को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा का शव नीचे उतार मारवाड़ जंक्शन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।