जयपुर : सायबर ठगों ने बुजुर्ग से डाउनलोड करवाई एनीडेस्क एप, खाते निकले 70 हजार रुपए

जयपुर के रामनगरिया इलाके में सायबर ठगों का आतंक देखने को मिला जहां एक बुजुर्ग से एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर सायबर ठगों ने उनके खाते से 70 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित जगतपुरा निवासी सतीश सचदेवा है जिसने गुरुवार को रामनगरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वे 6 अप्रैल को ऑनलाइन कार बुक करवाकर पत्नी के साथ किसी काम से दिल्ली गए थे। दिल्ली पहुंचने पर कार चालक ने 3300 रुपए लिए। काम खत्म होने के बाद वापस लौटे तो कार चालक ने 4900 रुपए बिल बना दिया। उसकाे कहा तो बताया कि आप कस्टमर केयर पर बात कर लेना।

पीड़ित ने अगले दिन कार कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया तो वह सीधा सायबर ठगों के पास पहुंचा। ठग ने पीड़ित को पैसे रिफंड कराने का झांसा देकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाई। एप डाउनलोड होने के बाद ठग ने पीड़ित से ओटीपी पूछकर चार बार में उनके खाते से 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने कॉल डिटेल व ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर शुरू कर दी है।