दिल्ली पुलिस पर कोरोना का कहर जारी, सात और पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना की इस लड़ाई में दिल्ली पुलिस भी मुश्किल में आ गई है। अब तक 210 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। लेकिन इसमें अच्छी बात ये है कि 103 पुलिसकर्मी पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं जबकि 107 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिले के कंट्रोल रूम के 7 पुलिसकर्मियों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 5 दिन के लिए पश्चिमी जिले के कंट्रोल रूम बंद करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल मोबाइल कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जा रही है। सैनेटाइज करने के बाद ही जिले का कंट्रोल रूम शुरू होगा।

आपको बता दे, ज्यादातर पुलिसकर्मी फील्ड में रहने से कोरोना से संक्रमित हुए। इसकी शुरुआत दिल्ली के चांदनी महल इलाके से हुई। क्योंकि चांदनी महल शुरुआत में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट था।

निजामुद्दीन मरकज़ से निकले जमाती यहां रह रहे थे। इनकी वजह से चांदनी महल थाने के 9 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इतना ही नहीं मरकज़ मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम के भी पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए। इसके अलावा शाहदरा जिले के एडिश्नल डीसीपी रोहित राजबीर और उनका स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव निकला।

उल्लेखनीय है कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां आज 571 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इससे पहले दिल्ली में बुधवार (20 मई) को 534 नए पॉजिटिव केस सामने आये थे। दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 11,659 पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 375 मरीज ठीक होकर डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। जबकि दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की गिनती 194 हैं।