फिरोजाबाद में नहीं थम रहा बुखार से मरने वालों का सिलसिला, 6 बच्चों समेत 7 और लोगों की मौत; कुल संख्या हुई 94

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार से आज मंगलवार को 6 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। कोटला रोड पर श्रीराम कॉलोनी स्थित चांदनी धाम के समीप निवासी सुमित कुमार का दो वर्षीय बालक आयुष काफी समय से बीमार था। जिसकी मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके कुछ समय बाद ही नगला स्थित विजय नगर निवासी सोनू कुमार के एक साल का बेटे वासु की भी दोपहर में मौत हो गई। बालकों की मौत से समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

मंगलवार को इनकी हुई मौत

- प्रियांशु प्रजापति (4) पुत्र गणेश कुमार की मौत हो गई।
- कुसुम (5 माह) पुत्री भगवान सिंह निवासी संत नगर की मौत हो गई।
- आयुष (2) पुत्र सुमित कुमार निवासी श्री राम कॉलोनी कोटला रोड की मौत हो गई।
- बासु (1) पुत्र सोनू निवासी कोटला रोड नगला नई बस्ती की मौत हो गई।
- काव्य जैन (11) पुत्र राहुल जैन निवासी चौवान मोहल्ला की मौत हुई।
- अर्पण गुप्ता (22) पुत्र मनोज गुप्ता निवासी सेक्टर दो सुहागनगर की मौत हो गई।
- आशु (6) पुत्र रोहित कुमार निवासी मक्खनपुर की मौत हो गई।

इससे पहले सोमवार को बुखार के चलते मक्खनपुर में आशु (6) पुत्र रोहित कुमार की मौत हो गई। इसी तरह नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्मचारी पुष्पेंद्र (40) की भी डेंगू के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई। इनके परिवारों में भी कोहराम मचा हुआ है।