उदयपुर : अब तक 37 हजार 458 मरीज हो चुके रिकवर, आए 688 नए संक्रमित 12 की गई जान

लेकसिटी उदयपुर में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा हैं जहां हर दिन मौतें हो रही हैं। बीते दिन शुक्रवार की बात करें तो 12 लोगो ने अपनी जान गंवाई हैं। शुक्रवार को उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित 688 नए मरीज सामने आए। जो बीते 1 महीने में अब तक के सबसे कम है। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 49 हजार 550 पर पहुंच गया है। उदयपुर में शनिवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित 99 मरीज स्वस्थ होकर एक बार फिर अपने घर लौटे। जिसके बाद कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार 458 पर पहुंच गई। जबकि 577 एक्टिव केस में बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद उदयपुर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11 हजार 559 के आंकड़े पर पहुंच गई है।

वहीं शुक्रवार को उदयपुर प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोंदिन घट रही है। ऐसे में हमें पहले के मुकाबले और अधिक सजग और सावधान रहने की जरूरत है। तब ही हम बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगा पाएंगे। खाचरियावास ने कहा कि इस वक्त सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अगर जनता इसमें सरकार का साथ नहीं देगी। तो सरकार के सारे कदम व्यर्थ चले जाएंगे।

राजस्थान में कोरोना : नए केसों में 11 फीसदी की गिरावट; मिले 14,289 नए मरीज, 155 मौतें

राजस्थान में 24 घंटे में 14,289 नए कोरोना मरीज मिले और 55 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21% से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17% थी। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19% सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11% तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2.12 लाख के पार हो गई। 13270 मरीज रिकवर हुए।