हिमाचल में मिले 653 नए संक्रमित जबकि 1042 हुए रिकवर, सुधर रहे हालात

हिमाचल में कोरोना से बिगड़े हालत में अब सुधार देखने को मिले रहा हैं जहां बुधवार को 8739 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें 653 नए संक्रमित मिले हैं। वहीँ आज 1042 लोग ठीक भी हुए हैं। हिमाचल में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4421 रह गई है। कोरोना की तीसरी लहर के करीब 45 दिन बाद हिमाचल में सिरमौर के एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में तीसरी लहर में अब तक 187 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें 67 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई थी। मौत का आंकड़ा 4043 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविड के नए स्ट्रेन से भी मामले बढ़े हैं। जिला बिलासपुर, चंबा, किन्नौर, कुल्लू और सिरमौर में कोविड से 10 से कम मौतें हुईं, जबकि कांगड़ा से सबसे अधिक 51 लोगों की मौत हुई। इसके बाद शिमला से 43 मौतें, मंडी से 26 मौतें और सोलन में 19 मौतें हुई। 3 फरवरी 2022 को सबसे ज्यादा 12 मौतें दर्ज की गईं। कुल 186 मौतों में से 130 पुरुष और 56 महिलाएं हैं।