अजमेर : कोरोना की दूसरी लहर में हर घंटे मिल रहे 26 मरीज, बीते दिन आए 630 संक्रमित

अजमेर जिले में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 1772 सैम्पलिंग में 630 पॉजिटिव आए हैं। संक्रमण की रफ्तार भी 35.55% पर पहुंच गई, यानी अब प्रत्येक 100 सैम्पल में 35 की रिपोर्ट संक्रमित मिल रही है। जिले में अब हर 15 मिनट में 6.56 और एक घंटे में 26.25 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं, जबकि 1 अप्रैल को 60 मिनट में सिर्फ 3.75 लोग ही पॉजिटिव आ रहे थे।

अप्रैल महीने में कोराेना संक्रमण की दर पिछले 13 महीने में सबसे ज्यादा है। एक अप्रैल को जिले में 513 सैम्पल में से 90 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, सैम्पलिंग के मुकाबले संक्रमण दर 17.54% थी, लेकिन 48 घंटे बाद 3 अप्रैल को यह दर 28.16% पर पहुंच गई। सबसे डरावने आंकड़े तो 8 अप्रैल को सामने आए, जब 100 सैम्पल में से 41.42% यानी करीब 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

राजस्थान में कोरोना : पहली बार 100 से ज्यादा मौतें, मिले 16,089 नए संक्रमित

राजस्थान में मंगलवार को पहली बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 16,089 नए संक्रमित मिले और 121 लोगों ने दम तोड़ दिया। अप्रैल कोरोना संक्रमण के नजरिए से सबसे खतरनाक साबित होता दिख रहा है। राज्य में अप्रैल के 27 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार पहुंच गई। एक अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पहले एक लाख पॉजिटिव केस आए, लेकिन दूसरे एक लाख की संख्या इससे महज 7 दिन में ही क्रॉस हो गई। जबकि बीते 27 दिन के अंदर 988 लोगों की मौत हुई है। तमाम बुरी खबरों के बीच राहत की भी एक खबर है। राज्य में मंगलवार को कुल 7426 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 70.93% दर्ज किया गया। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 17.93% दर्ज किया गया।