घरेलू उड़ानें / पहले दिन 630 फ्लाइट्स हुई कैंसिल

62 दिन बाद देश में घरेलू उड़ानें सोमवार से शुरू हो गईं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 4:45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई और यह 7:30 पुणे पहुंच गई। हालांकि दो राज्‍यों पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में सेवाएं 25 मई को नहीं शुरू हुईं। इनके अलावा भी कुछ राज्‍यों ने घरेलू उड़ानों को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई हैं। ऐसे में सोमवार को पहले दिन ही बड़ी संख्‍या में फ्लाइट कैंसिल हुई हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने विमानन इंडस्‍ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि 25 मई को देशभर में करीब 630 घरेलू उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी हैं। ऐसा राज्‍यों के कारण लगाई गईं पाबंदियों के कारण हुआ है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी कि सोमवार को 532 फ्लाइट का संचालन हुआ और 39,231 यात्रियों ने सफर किया।

सोमवार को नागर विमानन अधिकारियों की सख्त गाइडलाइंस के तहत पहले विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट से पुणे के लिए सुबह पौने पांच बजे उड़ान भरी जबकि मुंबई हवाई अड्डे से पहली उड़ान पौने सात बजे पटना के लिए भरी गई। देश भर में सोमवार को कई उड़ानें रद्द भी कर दी गईं। विमानन उद्योग के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाईअड्डे पर आने और जाने वालीं अब तक करीब 82 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।