हिमाचल प्रदेश : थमने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, एक की मौत और 63 नए मामले

कोरोना की दूसरी लहर के थमते कहर के तहत आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही हैं। बीते दिन रविवार को प्रदेश में 63 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि एक मौत हुई हैं। इसी के साथ ही पिछले 24 घंटे में 166 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1365 हो गई हैं। रविवार को 6850 सैंपल लिए गए। सकोह धर्मशाला के एक व्यक्ति की मौत हुई है।

ऊना और कांगड़ा में कोरोना के तीन-तीन नए मामले आए हैं। जिला शिमला में रविवार को कोरोना के दस नए मामले सामने आए हैं। इनमें आरट्रैक के पास से तीन और न्यू शिमला से एक मामला आया है। रोहडू और रामपुर दो-दो तथा चिड़गांव और चौपाल से एक-एक मामला आया है। मंडी 12, हमीरपुर और चंबा में 8-8, सोलन 11, लाहौल-स्पीति 3, कुल्लू 2, और बिलासपुर में तीन नए मामले आए हैं। किन्नौर, सिरमौर में कोई मामला नहीं आया है।

बीते दिन देश के 19 राज्यों में 10 से भी कम मौतें, गई 725 की जान

देश में रविवार को 40,111 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 42,322 लोग ठीक हुए और 725 लोगों को संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी। बीते दिन हुई मौतों का आंकड़ा 88 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 684 लोगों की मौत हुई थी। राहत की एक बात यह भी रही कि रविवार को देश में 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 10 से भी कम लोगों की जान गई। यानी यहां मौतों का आंकड़ा दहाई से भी कम रहा। वहीं, 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं हुई।