राजस्थान में कोरोना का गिरता ग्राफ चिंता में ला रहा कमी, तीन जिलों से दूर हुआ इसका साया

प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही हैं और कोरोना का ग्राफ नीचे की ओर गति कर रहा हैं। कोरोना की दूसरी लहर में जहां हालात ऐसे थे कि प्रदेश में हजारों संक्रमित सामने आ रहे थे वहीँ अब 10 दिन से लगातार नए केस सौ से भी कम आ रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 62 नए केस आए हैं तथा एक मौत हुई है। अब एक्टिव केस 815 रह गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 42 हजार 132 सैंपल लिए गए हैं। अच्छी खबर यह हैं कि प्रदेश में तीन जिले बांसवाड़ा, धौलपुर व डूंगरपुर अब कोरोना मुक्त हो गए हैं, यहां कोरोना संक्रमण का एक भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं बूंदी, जालौर व झालावाड़ में एक-दो केस हैं, ये भी एक-दो दिन में कोरोना मुक्त हो सकते हैं।

राज्य के 16 जिलों में शुक्रवार को एक भी नया केस नहीं आया है, वहीं 10 जिलों में एक-दो केस आ रहे हैं। राज्य के बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझूनूं, करौली, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर व टोंक जिले में शुक्रवार को कोरोना का नया केस नहीं आया। वहीं अजमेर, बारां, राजसमंद, श्रीगंगानगर में एक-एक केस और बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चुरू, कोटा में दो दो केस आए हैं। माना जा रहा है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ती रहे और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने से अगले दो सप्ताह में एक हद तक राहत मिल सकती है।

देश में मौतों का आंकड़ा फिर 1000 पार, एक्टिव केस में आई 3,732 की कमी

देश में शुक्रवार को मौत के आंकड़े में अचानक बढ़ोतरी देखी गई। यह 9 दिन बाद 1,000 के पार पहुंच गया। इससे पहले 30 जून को 1,002 संक्रमितों ने जान गंवाई थी। बीते दिन यानी शुक्रवार को 1,206 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, मौत के केस में बढ़ोतरी की वजह महाराष्ट्र में पुरानी मौतों का एडजस्टमेंट है। यहां बीते 24 घंटे में 738 मौत रिकॉर्ड की गईं। वहीं, रोजाना मिलने वाले मरीजों की बात करे तो बीते दिन 42,648 नए मरीजों की पहचान हुई, 45,159 ठीक हुए। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,732 की कमी आई। अब 4 लाख 49 हजार 478 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। यह 105 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 26 मार्च को 4 लाख 49 हजार 449 एक्टिव केस थे।