भारत में कोरोना की चपेट में 61 लोग, चीन और इटली में सबसे ज्यादा मौतें

दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में पैर पसार चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोग दहशत में हैं। भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 61 लोग आ चुके हैं। इसी बीच दो रोगियों के इलाज के लिए भारत में पहली बार दो एंटी-एचआईवी दवाओं का साथ में इस्तेमाल किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना के 50 मामलों की पुष्टी कर दी गई है जबकि शेष मरीजों की जांच की जा रही है। वहीं पूरी दुनिया में 1,10,000 लोग इससे संक्रमित हैं। महामारी बन चुके कोरोना वायरस से 4011 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। चीन में मरने वालों की संख्या 3158 हो चुकी है। चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां 631 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई है।

साधुओं के साथ केंद्रीय मंत्री आठवले ने लगाए 'गो कोरोना, गो कोरोना' के नारे, वीडियो वायरल

पुणे में दो लोंगों में कोरोना वायरस

महाराष्ट्र के पुणे में दो लोगों के सोमवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीज हाल में दुबई से भारत आए थे। पुणे नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामचंद्र हंकरे ने बताया कि दुबई की यात्रा कर आए एक पुरुष और महिला के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि दोनों मरीज नगर निगम द्वारा संचालित नायडू अस्पताल में भर्ती हैं। पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि दोनों एक मार्च को दुबई से पुणे आए थे। दोनों मरीज रिश्तेदार हैं। इस बीच पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक मरीज में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण मिले है जबकि दूसरे में कोई लक्षण नहीं दिख रहा है।

क्‍या तुलसी के पत्ते रख सकते है आपको कोरोना वायरस से दूर?

ईरान से 58 भारतीयों की हुई वापसी

ईरान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते 58 भारतीयों को वहां से सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, 'भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से अपने नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण की चपेट में घिरे ईरान से बाहर निकाला है।'

अब सिर्फ 5 दिनों में दिखने लगेंगे नए कोरोना वायरस के लक्षण, रिसर्च में आया सामने

भारत ने रद्द किया फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों का वीजा

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच भारत ने मंगलवार को तीन और देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी। इसमें फ्रांस जर्मनी और स्पेन शामिल है। फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आने वाले उन नागरिकों के नियमित एवं ई-वीजा पर रोक लगा दी गई है जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है। फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों को जिनको नियमित वीजा 11 मार्च या उससे पहले जारी किया गया है और वो भारत में दाखिल नहीं हुए हैं उन्हें भी निलंबित माना जाएगा। भारत सरकार की तरफ से एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसे लोग जो चीन, हांगकांग, साउथ कोरिया, जापान, इटली, थाईलैंड, सिंगापुर, ईरान, मलेशिया,फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आए हैं उन्हें खुद को आने की तिथि से 14 दिन तक अलग थलग रखना होगा। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई। मंत्रालय ने मंगलवार को लोगों से कहा है कि वह चीन, इटली, ईरान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचें। मंत्रालय ने लोगों से यह भी कहा है कि कोरोना के प्रसार को देखते हुए वे इन देशों में वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें। इसके अलावा इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है।

कोरोना के कहर से बचना चाहते है तो इन 8 बातों का जरुर रखे ध्यान