महाराष्ट्र में आए राहत देने वाले कोरोना आंकड़े, 22 फरवरी के बाद कल मिले सबसे कम मरीज

देशभर में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा विकट स्थिति महाराष्ट्र में पनपी थी जहां हर दिन आने वाले संक्रमितो का आंकड़ा बहुत बड़ा था जो कि अब नियंत्रित होता दिखाई दे रहा हैं। बीते दिन सोमवार को प्रदेश में 6,017 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जो 22 फरवरी के बाद सबसे कम है। महाराष्ट्र के हिंगोली, वर्धा और भंडारा जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं पाया गया।

इन नए मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 62,20,207 तक पहुंच गए, जबकि 66 मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,27,097 हो गई। पिछले 24 घंटों में 13,051 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 59,93,401 हो गई। राज्य में अब 96,375 कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 96.35 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।

देश में राहत भरी खबर, 125 दिनों में सबसे कम नए रहा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। देश में सोमवार को 29,413 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 45,345 लोगों ने कोरोना को मात दी और 372 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। नए संक्रमितों की बात करें, तो यह आंकड़ा पिछले 125 दिनों में सबसे कम है। इसी तरह रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी गिरावट हुई। यह आंकड़ा भी पिछले 111 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की बात करें, तो इसमें पिछले 24 घंटों में 16,322 की कमी रिकॉर्ड की गई। देश में फिलहाल 3 लाख 99 हजार 998 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा भी पिछले 117 दिनों में सबसे कम है।