दक्षिण कोरिया में कोरोना के 60 नए मामले, अब तक 8 की मौत

दक्षिण कोरिया (South Korea) में घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 60 और मामले सामने आए हैं । इसी के साथ देश में वायरस के कुल पुष्ट मामले 893 हो गए हैं। चीन के बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया में हैं। कोरिया रोग नियंत्रण एवं निरोध केन्द्र (केसीडीसी) ने यह जानकारी दी। संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर आठ हो गई है। केसीडीसी ने कहा कि वायरस के नए सर्वाधिक 49 मामले उत्तर येओंगसांग प्रांत के दाएगू शहर के हैं।

'डायमंड प्रिसेंज' क्रूज पर 4 लोगों की मौत

जापान में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के कारण अलग रखे गए जापानी क्रूज 'डायमंड प्रिसेंज' पर एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। क्रूज सवार यह चौथे व्यक्ति की मौत है। सरकारी मीडिया एनएचके तथा अन्य स्थानीय संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संक्रमण से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई,जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष थी। इसके अलावा उनके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दे, कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से चीन में मरने वालों की संख्या 2,663 पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इस वायरस की वजह से 508 नए लोग संक्रमित हुए है। इसके बाद अब 77,658 संक्रमित लोगों की पुष्टि हो चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 80,128 लोग संक्रमित हो चुके हैं।