कोरोना का संक्रमण अब थमने लगा हैं जहां से राहत भरे आंकड़े सामने आ रहे हैं। जिले में आज दूसरा दिन रहा जहां संक्रमितो का आंकड़ा दहाई से नीचे रहा। जिले में आज 6 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। जबकी कुल रोगी 10 रिकवर हुए है। अब जिले में केवल कोरोना के 177 एक्टिव केस है। जिला लेब में 304 सैम्पलों की जॉंच में मात्र 06 पॉजिटिव मिले है। जो जांच किए गए कुल सैम्पल का 1.97 प्रतिशत ही है। जिले में ब्लॉकवाइज देखें तो मंगलवार को सवाईमाधोपुर में 03, गंगापुर में 01 तथा बामनवास में 02 पॉजिटिव मिले। बौंली एवं खंडार ब्लॉक में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला। मंगलवार को जहॉं 06 पॉजिटिव मिलें, वहीं 10 संक्रमित रिकवर हो गये। इसी क्रम में जिला अस्पताल में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या केवल 21, एवं उप जिला अस्पताल गंगापुर में भर्ती मरीज 13 रह गए।
प्रशासन की मुस्तैदी और हैल्थ वर्कर्स के समर्पण और मेहनत तथा आमजन द्वारा अनुशासन दिखाए जाने से जिले में लगभग एक पखवाडे से कोरोना का ग्राफ लगातार गिरा है। पॉजिटिव रेट लगातार कम हुई है तथा रिकवर होने वालों की संख्या पॉजिटिव की संख्या से काफी अधिक आ रही है। जिससे अस्पतालों में कोरोना के लिए रिजर्व अधिकांश बेड खाली हो चुके हैं तथा अनेकों मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे है। कोरोना के ग्राफ गिरने से चिकित्सा संस्थानों में मरीजों का दबाव कम हो गया है, वहीं आमजन में भी सकारात्मक माहौल है। जिला कोरोना मुक्त होने की तेज गति से अग्रसर है। जिले में कोरोना एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 177 रह गयी।राजस्थान के सुखद आंकड़े, 2% से भी नीचे आई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 1002 संक्रमित
कोरोना के चलते राजस्थान में लंबे समय से लॉकडाउन हैं और आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। ऐसे में कल के आंकड़े बेहद सुखद हैं। आज संक्रमण की दर 2% से भी नीचे आई और सिर्फ 1002 नए संक्रमित सामने आए हैं। सोमवार की मुकाबले मंगलवार को संक्रमण की दर में 5 फीसदी तक की कमी आई है। जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ आज 6114 मरीज भी ठीक हुए हैं। राज्य में कल की जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से केवल 3 ही जिलों में 100 से ऊपर केस आए हैं, जबकि 7 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से भी कम संक्रमित केस आए हैं। राजस्थान में जैसे-जैसे संक्रमित केस कम आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कल कुल रिकवरी रेट 95 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई।