रूड़की। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद रूड़की के मंगलौर के लहबोली गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे की दीवार गिर जाने से वहां काम कर रहे 6 मजदूरों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय भट्ठे में कार्यरत मजदूर कच्ची ईंटों को पकाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान कच्ची ईंटों की दीवार गिर गई और सभी मजदूर इसके नीचे दब गए। इसके अलावा ईंटों को ढोने वाले कुछ मबेशी भी मलबे में दब गए।
हादसे के बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।