जयपुर : पूरे राज्य में आज पेट्रोल पंपों की हड़ताल, लेकिन खुले है राजधानी के ये 6 कोको पंप

आज 10 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर पूरे राज्य में पेट्रोल पंपों की हड़ताल है जो कि रात 12 बजे तक जारी रहने वाली हैं। लेकिन राजधानी जयपुर में पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे संचालित 6 कोको पंप ऐसे हैं जो हड़ताल के बीच भी चालू है और सुबह से ही यहां भीड़ हैं। राजधानी में तीन अलग-अलग कंपनियों के 6 पेट्रोल पंप आज खुले हैं। राजधानी के 265 पेट्रोल पंप बंद है इसलिए पूरा दबाव इन 6 पंपों पर रहेगा।

विद्याधर नगर थाने के सामने एचपीसीएल पेट्रोल पंप, अजमेर रोड पर सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास एचपीसीसी पेट्रोल पंप, सहकार मार्ग पर आईओसीएल और बीपीएल पेट्रोल पंप, टोंक रोड सीतापुरा में ओवर ब्रिज से उतरते ही बीपीसीएल पेट्रोल पंप और अग्रवाल फार्म, मानसरोवर में आईओसीएल पेट्रोल पंप आज खुले हैं।

ज्यादा वैट वृद्धि वसूलने के विरोध में रात 12 बजे तक प्रदेश के 7 हजार पेट्रोल पंप हड़ताल पर हैंं। राजधानी जयपुर में 265 पेट्रोल पंप हड़ताल पर हैं। हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वैट पड़ोसी राज्यों से बहुत ज्यादा है। अगर राज्य सरकार ने हड़ताल के बाद भी वैट में कमी नहीं की तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की मांग है।