बीकानेर : शहर के हर कोने से आ रहे मामले, आज सुबह की रिपोर्ट में ही मिले 572 संक्रमित

कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। बीते दिन बीकानेर में 621 माले सामने आए थे और आठ लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। लेकिन आज शनिवार को सुबह की रिपोर्ट में ही 572 नए संक्रमित पाए गए जिससे पूरे दिन का आंकड़ा भयावह स्तर पर पहुंच सकता हैं। ग्रामीण के साथ शहर के हर कोने में मिल रहे पॉजिटिव अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। शहर के दोनों सेटेलाइट अस्पताल में पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार सौ से ऊपर पहुंच रहा है, जबकि कुछ डिस्पेंसरी में पचास से अधिक पॉजिटिव का क्रम बना हुआ है।

शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में भी गंगाशहर और जस्सूसर गेट सेटेलाइट अस्पताल का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल के दोनों कोविड ओपीडी भी आंकड़े को बढ़ा रहे हैं। शनिवार की रिपोर्ट में पारीक चौक, जस्सूसर गेट, जयनारायण व्यास कॉलोनी, बोथरों का चौक, कांता खतूरिया कॉलोनी, तिलक नगर, शास्त्री नगर, सुनारों का मोहल्ला, मोहता सराय, आर्मी केंट, माजीसा की बाड़ी, पटेल नगर आदि क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। वहीं बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले में मिल रहे हैं। शनिवार को ही यहां आठ यात्री संक्रमित मिले। मुरलीधर व्यास कॉलोनी डिस्पेंसरी में 23 पॉजिटिव है, जिनमें अधिकांश इसी कॉलोनी के हैं, वहीं कुछ नत्थूसर बास के हैं।